guzaraa huaa ulafat kaa zamaanaa

Title:guzaraa huaa ulafat kaa zamaanaa Movie:Maan Singer:Lata Mangeshkar Music:Anil Biswas Lyricist:Dr SafdarAah

English Text
देवलिपि


( गुज़रा हुआ उलफ़त का ज़माना
याद करके रोयेंगे
याद करके रोयेंगे ) -३

( जब सावन की मस्त घटाएं
धूम मचाती आयेंगी ) -२
जब कोयल की मीठी तानें
कानों में बस जाएंगी
हम एक भूला हुआ तराना
याद करके रोयेंगे

कभी कभी जब तुमको अपने
दिल का दर्द सुनाते थे
कभी कभी
कभी कभी जब तुमको अपने
दिल का दर्द सुनाते थे
प्यार से ****** देकर साजन
हमको गले लगाते थे
वही प्यार से गले लगाना
याद करके रोयेंगे -२
गुज़रा हुआ उलफ़त का ज़माना
याद करके रोयेंगे -२