haadase kyaa kyaa tumhaaree berukee se ho gaye

Title:haadase kyaa kyaa tumhaaree berukee se ho gaye Movie:Mehrab (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:Ghulam Ali, Rafique Husain Lyricist:Saghar Siddiqui

English Text
देवलिपि


हादसे क्या क्या तुम्हारी बेरुख़ी से हो गये
सारी दुनिया के लिये हम अजनबी से हो गये

कुछ तुम्हारे गेसुओं की बरहमी ने कर दिये
कुछ अन्धेरे मेरे घर में रोशनी से हो गये

गर्दिश-ए-दौराँ ज़माने की नज़र आँखों की नींद
इतने दुश्मन एक रस्म-ए-दोस्ती से हो गये

बन्दा परवर खुल गया है आस्तानों का भरम
हम असीर-ए-दाम-ए-गुल अपनी ख़ुशी से हो गये

हर क़दम साग़र नज़र आने लगीं हैं मंज़िलें
मरहले ऐ मेरी कुछ आवारगी से हो गये