haal tujhe apanee duniyaa kaa nazar to aataa hogaa

Title:haal tujhe apanee duniyaa kaa nazar to aataa hogaa Movie:Asha Singer:Kishore Kumar Music:C Ramchandra Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


हाल तुझे अपनी दुनिया का नज़र तो आता होगा
नज़र तो आता होगा
मालिक तू भी इसको बना कर अब पछताता होगा
अब पछताता होगा

सच्चाई के महल ढेर हैं झूठ के घर आबाद
सोच के क्या रखी थी तूने दुनिया की बुनियाद -२
मुझको यक़ीं है दिल ही दिल में तू शरमाता होगा
तू शरमाता होगा
हाल तुझे अपनी दुनिया का नज़र तो आता होगा
नज़र तो आता होगा

नफ़रत इस दुनिया का तोहफ़ा उल्फ़त इक इल्ज़ाम
झूठ यहाँ की सुबह हक़ीक़त इस दुनिया की शाम -२
बोल तुझे क्या अपने किये पर तैश न आता होगा
तैश न आता होगा
हाल तुझे अपनी दुनिया का नज़र तो आता होगा
नज़र तो आता होगा