haan kaisaa hai mere dil too khilaadee

Title:haan kaisaa hai mere dil too khilaadee Movie:Gambler Singer:Kishore Kumar Music:S D Burman Lyricist:Neeraj

English Text
देवलिपि


हाँ कैसा है मेरे दिल तू खिलाड़ी
भर के भी है तेरा प्याला खाली -२
कैसा है मेरे दिल ...

क्या नहीं मेरे पास -२
धन भी इज़्ज़त भी बंगला भी कार भी
जाम भी शराब भी बाग़-ओ-बहार भी -२
अरे क्या नहीं मेरे पास
हा हे नज़रें नज़ारे भी चाँद और तारे भी
साक़ी मैख़ाना भी सारा ज़माना भी
आज मैं दुनिया खरीद सकता हूँ
लेकिन हं
कैसा है मेरे दिल ...

( ज़िन्दगी है इक सिगार
हो तेरी ज़िन्दगी है इक सिगार ) -२
कौन तुझे समझाए
ज़ोर से जितना कश खींचे तू -२
उतनी जलती जाए
आह हे अपने से खेल तू दुनिया से खेल तू
ज़िन्दगी से खेल तू क़िस्मत से खेल तू
तू सभी से खेल सकता है
लेकिन
कैसा है मेरे दिल ...