haan pahalee baar huaa hai tujhe mujhase pyaar huaa hai

Title:haan pahalee baar huaa hai tujhe mujhase pyaar huaa hai Movie:Baap Numbari Betaa Dus Numbari Singer:Anuradha Paudwal, Mohammed Aziz Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


हाँ पहली बार हुआ है
तुझे मुझसे प्यार हुआ है
बिना तुझे देखे कहीं न चैन है
बिना तेरे जीना दुश्वार है
पहली बार हुआ है ...

नींद आती नहीं चैन आता नहीं
जान के तो कोई दिल लगाता नहीं
हालत क्या है मेरी तुझसे क्या मैं छिपाऊं
देखता हूँ हर घड़ी रस्ता तेरा
हल पल तेरा ही इन्तज़ार है
हाँ पहली बार हुआ है ...

एक दिन अगर मैं न देखूं तुझे
लोग मुझसे कहें क्या हुआ है मुझे
कैसा मेरे साथी मैने दिल को है लगाया
बिन पिये ही डगमगाते हैं कदम
मुझपे न मेरा अख्तियार है
हाँ पहली बार हुआ है ...