haath men hogee khaalee jholee

Title:haath men hogee khaalee jholee Movie:Pardesi Singer:Snehprabha Pradhan Music:Khemchand Prakash Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


हाथ में होगी खाली झोली
मुँह में दुआएँ हज़ार
दौलत का सौदा क़िस्मत से होगा
जाऊँगी बीच बज़ार

मांगूँगी दामन पसार
हाथ में होगी ...

ताम्बे का टुकड़ा दे दे मेरे दाता
ताम्बे का देता वो सोने का पाता
दे दे मेरे बाबू, दे दे मेरे दाता

इस पर भी जो दया नहीं आई
तोडूँगी अँसुवन का हार
जाऊँगी बीच बज़ार
पानी की क़ीमत में बेचूँगी मोती
करूँगी अनोखा बेपार
मांगूँगी दामन पसार ...