-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
haay aa ke dard jawaan hai
Title:haay aa ke dard jawaan hai Movie:Praan Jaaye Par Vachan Na Jaaye Singer:Asha Bhonsle Music:O P Nayyar Lyricist:Ahmad Warsi
हाय
आ के दर्द जवाँ है -२
सजना हाय
( रात का इशारा है
प्यार ने पुकारा है ) -२
बाँहों में ले-ले मुझे
आह
आ के दर्द जवाँ है -२
ऐसी बदरिया
पहली बार छाई है
झूम के उठी तो है
बरसने न पाई है
( मेरी ये निगाहें
ग़र्म बाँहें
अब न मानेंगी ) -२
आख़िर तेरी साँसें
मेरे दिल का दर्द जानेंगी
आ हा
आ के दर्द जवाँ है -२
नज़रें गुलाबी हों तो
हर शै गुलाबी है
मेरी नज़र से देखो
दुनिया शराबी है
( देखो मेरे दिल में
आज कैसी
बेक़रारी है ) -२
घायल मैं हिरनिया
मेरे दिल का तू शिकारी है
आ हा
आ के दर्द जवाँ है -२
सजना हाय
( रात का इशारा है
प्यार ने पुकारा है ) -२
बाँहों में ले-ले मुझे
आह
आ के दर्द जवाँ है
हाय
आ के दर्द जवाँ है