-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:haay chhore kee jaat badee bewafaa Movie:Chandni Raat Singer:Lata Mangeshkar, G. M. Durrani Music:Naushad Lyricist:Shakeel Badayuni
ल : हाय छोरे की जात बड़ी बेवफ़ा
बेवफ़ा से कोई दिल लगाये ना
हो बेवफ़ा से कोई दिल लगाये ना
दु : हाय छोरी की जात बड़ी बेवफ़ा
लूट ले दिल नजरिया मिलाये न
हो लूट ले दिल नजरिया मिलाये न
ल : ( हो जानूँ मैं भेद हाय सब तेरे जी का
हो सब तेरे जी का ) -२
तुझसे जो प्यार करे न हो उसी का
दु : पूछो न हाल मेरे दिल की लगी का
हो पूछो न हाल मेरे दिल की लगी का
दुनिया में तेरे सिवा मैं न किसी का
ल : ऐसे ज़ालिम से प्रीत करे कोई क्या
प्रीत करके जो मूरख निभाये न
दु : हाय छोरी की जात बड़ी बेवफ़ा
लूट ले दिल नजरिया मिलाये न
दु : ( हो उल्फ़त की आग लगी दिल को जलाने
हो दिल को जलाने ) -२
दिल पर जो बीत रही तू ही न जाने
ल : जाओ जी जाओ करो न ये बहाने -२
मैं भी न मानूँ मेरा दिल भी न माने
दु : आँखों-आँह्कों में तूने लिया दिल मेरा
साफ़ कह दो के दिल हमको भाये ने
ओ साफ़ कह दो के दिल हमको भाये ने
ल : हाय छोरे की जात बड़ी बेवफ़ा
बेवफ़ा से कोई दिल लगाये ना
हो बेवफ़ा से कोई दिल लगाये ना