-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:haay haay haay haay dil kee baazee lagaa Movie:One Two ka Four Singer:Alka Yagnik, Sonu Nigam Music:A R Rahman Lyricist:Majrooh Sultanpuri
हाय हाय हाय हाय दिल की बाज़ी लगा
हम से आँखें मिला मेरे यार रे, मेरे यार रे
हाय हाय हाय हाय प्यार की है उमर
तू है क्यूँ बेख़बर सुन यार रे सुन यार रे
रुक पिया रुक पिया रुक पिया रुक पिया पिया पिया
चला कहाँ लेके जिया लेके मेरा जिया जिया
हाय हाय हाय हाय, दिल की बाज़ी लगा
हम से आँखें मिला मेरे यार रे मेरे यार रे
दीवाना मैं नहीं दिल का सौदा हो तुझसे ये मुश्क़िल है
किसी को भी दे दूँ दिल ये खिलौना नहीं आख़िर ये दिल है
तौबा-तौबा
तौबा-तौबा मुझको ही समझे हो ग़ैर पिया -२
तेरे लिये मैं ले लूँ दुनिया से बैर पिया
हाय हाय हाय हाय दिल की बाज़ी लगा
हम से आँखें मिला मेरे यार रे मेरे यार रे
तुझसे भी बढ़ के हसीं और भी हैं जहाँ में दिवानी सुन
मर जाऊँ मिट जाऊँ तेरे सदके करूँ ज़िंदगानी सुन
ओ ओ ओ ओ दो दिन है जीवन के किसी के भी संग हो ले
आ दिल की है मजबूरी तुझपे ही डोले पिया
हाय हाय हाय हाय, दिल की बाज़ी लगा
ना
हम से आँखें मिला मेरे यार रे मेरे यार रे
हाय हाय हाय हाय प्यार की है उमर
क्या
तू है क्यूँ बेख़बर सुन यार रे सुन यार रे
सुन यार रे सुन यार रे सुन यार रे