-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:haay haay ik ladakaa mujhako kat likhataa hai Movie:Kachche Dhaage Singer:Lata Mangeshkar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi
हाय हाय इक लड़का मुझको ख़त लिखता है -२
लिखता है हाय मुफ़्त में ले ले तू मेरा दिल बिकता है
तेरा मेरा जनम जनम का रिश्ता है
रिश्ता है हाय मेरा प्रेमी कोई पागल दिखता है
हाय हाय इक लड़का मुझको ख़त लिखता है
क्या हो जो ये ख़त किसी के हाथ लग जाये रे -२
इक रंग आये मुख पे इक रंग जाये रे
हो इबके रंग न खेलूँगी मैं होली में
होली में हाय पिछले बर्स ये दाग़ लगा था चोली में
अब दिल ना खो जाये आँख मिचौली में
मिचौली में हाय ले ना जाये यार बिठा के डोली में
हो हाय हाय इक लड़का मुझको ख़त लिखता है
डोली में ना बैठूँगी मैं घर से भाग जाऊँगी -२
छोड़ के बारात सोती रात जाग जाऊँगी
हो जोबन पे रुत आई प्रेम की बातों की
बातों की हाय लुक छुप चोरी चोरी मुलाकातों
खन खन चूड़ी खनके मेरे हाथों की
हाथों की हाय उड़ गई नींद निगोड़ी बैरन रातों की
हो
लिखता है हाय मुफ़्त में ले ले तू मेरा दिल बिकता है
हाय हाय इक लड़का मुझको ख़त लिखता है