-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
haay jaanaan
Title:haay jaanaan Movie:Pukar Singer:Sujatha Music:A R Rahman Lyricist:Majrooh Sultanpuri
हाय जानाँ हाय जानाँ ले के जाँ ना जाना
तूने क़दर मेरी जानी नहीँ जानाँ
कैसी हूँ मैं क्या हूँ तूने कहाँ जाना
दिल के अरमाँ वो क्या हो गये
सपने सुहाने सब खो गये
दिल को जला कर के पिया
हँसती हूँ मैं जैसे दिया
देखे ज़माना
second part
खेल ये ऐसा जज़बाती है
जान ही इसमें चली जाती है
चाहें वो जाँ जिसकी भी हो
वो मेरी हो या तेरी हो
सुन ले फ़साना