haay haay main to phans gayaa

Title:haay haay main to phans gayaa Movie:Hum To Mohabbat Karegaa Singer:Chorus, Alka Yagnik, Anu Malik Music:Anu Malik Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


आ दादा मान जा गुरू मान जा बाप मान जा भाई मान जा
हाय हाय मैं तो फंस गया
ओ बाप मैं तो फंस गया
तौबा मैं तो फंस गया ओ हो
सोचा था क्या My Godक्या से क्या हो गया
अल्लाह क्या ये हो गया
राम मैं तो फंस गया
देखो मैं तो फंस गया ओ हो

ऐसा भी क्या यार चिकी बाबा
छोड़ो भी इन्कार हा हा
जो कुछ देखा है चिकी बाबा
कह डालो इक बार हा हा
हाय हाय मैं तो फंस गया ...

interviewदे दे ना जो पूछूं कह दे ना
lifeतेरी बन जाएगी
wifeतुझे मिल जाएगी
zeroसे heroबन जाएगा
हाय हाय मैं तो फंस गया ...

Lights, Camera, Action
क्यूं मेरे पीछे पड़ गई तू बाबा
खाली ये बतला दे क्या तूने देखा
क्या देखा था मैं भूल गया रे इकदम
ऐ तुझको मेरी कसम
ऐसा भी क्या यार ...

जो मांगेगा दूंगी बतला दे
मुझको मुझको मेरे घर तक पहुँचा दे
मैं हूँ न फिर काहे का है ग़म
अरे तू ही तो है मेरा ग़म
ऐसा भी क्या यार ...