-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
haay re insaan kee majabooriyaan
Title:haay re insaan kee majabooriyaan Movie:Ghunghat Singer:Mohammad Rafi Music:Ravi Lyricist:Shakeel Badayuni
हाय रे इन्सान की मजबूरियाँ -२
पास रह कर भी हैं कितनी ( दूरियाँ ) -२
हाय रे इन्सान की ...
कुछ अँधेरे में नज़र आता नहीं
कोई तारा राह दिखलाता नहीं
जाने उम्मीदों की मंज़िल है कहाँ -२
हाय रे इन्सान की ...
शमा के अंजाम की किसको ख़बर
ख़त्म होगी या जलेगी रात भर
जाने ये शोला बनेगी या धुआँ -२
हाय रे इन्सान की ...