-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:haay sharamaaoon apanee prem kahaaniyaan Movie:Mera Gaon Mera Desh Singer:Lata Mangeshkar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi
हाय शरमाऊँ, ओए ओए
हाय शरमाऊँ, किस किस को बताऊँ
ऐसे कैसे मैं सुनाऊँ सब को
अपनी प्रेम कहानियाँ, अपनी प्रेम कहानियाँ
बालम की, बालम की
हाय तीन निशानियाँ
chorus: हाय शरमाऊँ, किस किस को बताऊँ
ऐसे कैसे मैं सुनाऊँ सब को
अपनी प्रेम कहानियाँ, अपनी प्रेम कहानियाँ
पहली निशानी मैं हूँ जिसकी दीवानी - २
रुत जैसी तूफ़ानी ऐसी उनकी जवानी मस्तानी
उसके आगे फीकी लागे हाय सबकी जवानियाँ
chorus-
कुर्ता है नीला रंग पगड़ी का पीला - २
रूप उसका कटीला ऐसा है छैला
रूप उसका कटीला ऐसा है छैला, रंगीला
चाल शराबी, रंग गुलाबी
ते अखाँ मस्तानियाँ
chorus-
आँखों को मींचे देखो साँसों को खींचे - २
वहाँ पीपल के नीचे मेले में सबसे पीछे - २
खड़ा है, नींद उड़ाये, चैन चुराये
ते करे बेइमानियाँ