haay taubaa mujhe toone badanaam kar diyaa

Title:haay taubaa mujhe toone badanaam kar diyaa Movie:Jawani Diwani Singer:Asha Bhonsle Music:R D Burman Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


हाय तौबा मुझे तू ने बदनाम कर दिया
मेरी नज़र ने ये दिल तेरे नाम कर दिया
हाय तौबा ...

तुमसे पिया हमको कहनी थी कितनी बातें
सोचा था कर लेंगे जब होंगी मुलाक़ातें
मिलने पर हम तुमसे लेकिन कुछ भी कह न पाये
बिना कहे हाँ
बिना कहे आँखों ने ये काम कर दिया
हाय तौबा ...

देखो मिले कैसे हम दो राही अन्जाने
बातों ही बातों में बन बैठे मीत पुराने
कौन हूँ मैं और कौन है तू क़िसमत ने लेकिन देखो
मेरी कहानी, हाँ
मेरी कहानी का ये अंजाम कर दिया
हाय तौबा ...