haay ye toone kyaa kiyaa

Title:haay ye toone kyaa kiyaa Movie:Duniya Singer:Mohammad Rafi, Suraiyya Music:C Ramchandra Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


सु : ( हाय ये तूने क्या किया मुझे फिर ये क्या बता दिया
दर्द जो मीठा-मीठा था और उसे बढ़ा दिया
हाय ये तूने क्या किया ) -२

र : हमने तो दिल लुटा दिया हमने तो सर झुका दिया -२
अब तो जो हो हुआ करे -२
हमने तो घर जला दिया
दर्द जो मीठा-मीठा था और उसे बढ़ा दिया
हाय ये तूने क्या किया

सु : हाय ये तूने क्या किया मुझे फिर ये क्या बता दिया
दर्द जो मीठा-मीठा था और उसे बढ़ा दिया
हाय ये तूने क्या किया

सु : दिल से जो दिल को राह थी कब वो छुपाये छुप सकी -२
होंठों ने रोक ली हँसी आँखों ने मुस्कुरा दिया -२
दर्द जो मीठा-मीठा था और उसे बढ़ा दिया
हाय ये तूने क्या किया

हाय ये तूने क्या किया मुझे फिर ये क्या बता दिया
दर्द जो मीठा-मीठा था और उसे बढ़ा दिया
हाय ये तूने क्या किया