hai aisaa champion kahaan

Title:hai aisaa champion kahaan Movie:Champion Singer:Chorus, Sunidhi Chauhan, Jaspindar Narula Music:Vishal-Shekhar Lyricist:Nitin Raikwar

English Text
देवलिपि


championchampion
ऐसा कोई दीवाना ऐसा कोई मस्ताना
ऐसा कोई परवाना हां
दिल को चुराने वाला अपना बनाने वाला
जादू जगाने वाला हां
पत्थर को जो पिघला दे दिन में तारे दिखला दे
कर दे हर मुश्क़िल को आसां है ऐसा championकहां

वो है फ़ौलादी उसका फूलों सा दिल
रंगते हैं सारे उसके रंगों से मिल
उसकी ज़ुबां जो बोले ठंडे पड़ जाए शोले
उसने कहा जो वो किया
है ऐसा championकहां ...

चलता है वो तो कभी रुकता नहीं
दुश्मन के आगे कभी झुकता नहीं
वो आगे उसके पीछे सारा ज़माना भागे
जोशीला है वो नौजवां
है ऐसा championकहां ...