-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
hai bahaar-e-baag-e-duniyaa chand roz
Title:hai bahaar-e-baag-e-duniyaa chand roz Movie:Bambai Ka Chor/ Bombay Ka Chor Singer:Mohammad Rafi Music:Ravi Lyricist:Rajinder Krishan
है बहार-ए-बाग़-ए-दुनिया चन्द रोज़ चन्द रोज़
देख लो इसका तमाशा चन्द रोज़ चन्द रोज़
है बहार-ए-बाग़-ए- ...
लाख दारा और सिकन्दर हो गए -२
आज बोलो वो कहाँ सब खो गए
आई हिचकी मौत की और सो गए -२
हर किसी का है बसेरा चन्द रोज़ चन्द रोज़
है बहार-ए-बाग़-ए- ...
कल तलक़ रंगीं बहारें थी जहाँ
आज क़ब्रों के वहाँ देखे निशाँ
रंग बदले हर घड़ी ये आसमाँ -२
ऐश-ओ-ग़म जो कुछ भी देखा चन्द रोज़ चन्द रोज़
है बहार-ए-बाग़-ए- ...
क्या मिलेगा दिल किसी का तोड़ के
ले दुआ टूटे दिलों को जोड़ के
जा मगर कुछ याद अपनी छोड़ के -२
हो तेरी दुनिया में चर्चा चन्द रोज़ चन्द रोज़
है बहार-ए-बाग़-ए- ...