-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
hai deevaanaa ye ishq meraa
Title:hai deevaanaa ye ishq meraa Movie:Dhaai Akshar Prem Ke/ Love is The Only Inspiration Singer:Babul Supriyo, Anuradha Paudwal Music:Jatin, Lalit Lyricist:Sameer
है दीवाना ये इश्क़ मेरा हर घड़ी ले बस नाम तेरा
नाम तेरा नाम तेरा नाम तेरा
इन्कार में इकरार है क्या यही प्यार है
है दीवाना ये इश्क़ ...
ऊ कदम जो बहकने लगे पागल हुआ ये समां
नज़र जो सिमटने लगी तो झुकने लगा आसमां
फ़िज़ाओं में ऐसे इशारे हुए
दीवाने तेरे ये नज़ारे हुए
छाया है नशा
है दीवाना ये इश्क़ ...
न मुझको सुबह का पता न मुझको खबर शाम की
कहीं चैन लेने न दे मुहब्बत की ये बेखुदी
सनम टूट के मैं बिखरने लगी
तेरे बाज़ुओं में निखरने लगी
अब होश ना रहा
है दीवाना ये इश्क़ ...