hai duaa yaad magar harf-e-duaa yaad naheen - - ghulam ali

Title:hai duaa yaad magar harf-e-duaa yaad naheen - - ghulam ali Movie:non-Film Singer:Ghulam Ali Music:unknown Lyricist:Sagar Siddiqi

English Text
देवलिपि


दिल की चोटों ने कभी चैन से रहने न दिया
जब चली सर्द हवा मैंने तुझे याद किया
पूछने आते हो हर रोज़ असीरों के मिज़ाज
क्यूँ नहीं कहते हो जाओ तुम्हें आज़ाद किया

है दुआ याद मगर हर्फ़-ए-दुआ याद नहीं
मेरे नग्मात को अंदाज़-ए-नवा याद नहीं

ज़िंदगी ज़ब्र-ए-मुसलसल की तरह काटी है
जाने किस जुर्म की काटी है सज़ा याद नहीं

सिर्फ़ धुँधलाये सितारों की चमक देखी है
कब हुआ कौन हुआ मुझसे ख़फ़ा याद नहीं

आओ एक सजदा करें आलम-ए-मदहोशी में
लोग कहते हैं सागर को ख़ुदा याद नहीं