-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:hai kudaa haafiz shukriyaa meharabaanee Movie:Yuva Singer:Lucky Ali, Karthik, Sunitha Sarathy Music:A R Rahman Lyricist:Mehboob
है ख़ुदा हाफ़िज़ -२
शुक्रिया मेहरबानी -२
पल दो पल, क्या मिले -२
मिल गइई परेशानी
अंजाना अंजानी
बेगाना बेगाना बेगानी -२
अंजाना अंजानी
ओ
घूमते फिरते मिलते हैं, मिअल्ते हैं
मिलके साथ वो चलते हैं, चल्ते हैं
दोस्ताना नया, नया, नया
राहें वही पुरानी
अंजाना अंजानी
है ख़ुदा हाफ़िज़
शुक्रिया मेहरबानी -२
पल दो पल, क्या मिले -२
मिल गइई परेशानी
अंजाना अंजानी
बेगाना बेगाना बेगानी -२
अंजाना अंजानी
कल मिलें न मिलें सोचना है क्या
शोर में अभी कुछ बोलना है क्या
ये जो पल हैं वो अपने हैं
रुक जा ज़रा ओ दीवानी
अंजाना अंजानी
है ख़ुदा हाफ़िज़
शुक्रिया मेहरबानी -२
पल दो पल, क्या मिले -२
मिल गइई परेशानी
अंजाना अंजानी
बेगाना बेगाना बेगानी -२
अंजाना अंजानी
है ख़ुदा हाफ़िज़
बेगाना बेगाना बेगानी -२
है ख़ुदा हाफ़िज़