-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
hai tere saath meree vafaa main naheen to kyaa
Title:hai tere saath meree vafaa main naheen to kyaa Movie:Hindustan Ki Qasam Singer:Lata Mangeshkar Music:Madan Mohan Lyricist:Kaifi Azmi
है तेरे साथ मेरी वफ़ा मैं नहीं तो क्या
ज़िंदा रहेगा प्यार मेरा, मैं नहीं तो क्या
है तेरे साथ मेरी वफ़ा ...
तेरे लिये उजालों की कोई कमी नहीं
सब तेरी रोशनी है, मेरी रोशनी नहीं
कोई नया चिराग़ जला, मैं नहीं तो क्या
है तेरे साथ मेरी वफ़ा ...
कुछ धड़कनों का ज़िक्र हो, कुछ दिल की बात हो
मुमकिन है इसके बाद, न दिन हो न रात हो
मेरे लिये न अश्क़ बहा, मैं नहीं तो क्या
है तेरे साथ मेरी वफ़ा ...