-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:hai ye dostee yaaro zindagee shaana naa naa naa Movie:Maine Dil Tujhko Diya Singer:Alka Yagnik, Abhijeet, Dabbu Malik, Jordy, Ayub, Shrijiit Music:Dabbu Malik Lyricist:Salim Bijanauri
है ये दोस्ती यारों ज़िंदगी
इसका एक पल जैसे इक सदी
प्यार में जियो इतना जान लो
दिल ने जो कहा उसको मान लो
ले लो मज़ा ज़िंदगी का है हर पल सुहाना
शान ना ना ना शान ना ना ना
अपने यारों में एक यार है
आज जो बहुत बेकरार है
इसका आज दिल चाल चल गया
क्या हुआ इसे ये बदल गया
ये हो गया है किसी का इसे जाने दो ना
शान ना ना ना ...
बस में नहीं दिल आज रात
आँखों में है होंठों की बात
कैसे हुआ ये क्या हुआ
सब कुछ है क्यूँ बदला हुआ
शान ना ना ना ...
चुप हम रहें तो कैसे रहें
कुछ हम कहें तो कैसे कहें
काबू नहीं खुद पे रहा
जानूं न मैं इसकी वजह
जो भी होता है आज होने दो
अपने प्यार में दिल को खोने दो
बोलो बोलो ना कुछ तो बोलो ना
राज़ दिल के तुम आज खोलो ना
कह दो के दिल हो गया है तुम्हारा दीवाना
शान ना ना ना ...
ऐसा असर दिल पे हुआ
जो बात मैं कह ना सका
कहना है अब मुझको वही
कहना है वो तुमको भी
हमको खबर हो ना सकी
दीवानगी बढ़ती रही
करता रहा जादू असर
और हम रहे बेखबर
आँखों आँखों में बात हो गई
बातों बातों में बात बन गई
प्यार में जियो इतना जान लो
दिल ने जो कहा उसको मान लो
हम सब ने मिल के कहा जो वो तुम भी कहो ना
शान ना ना ना ...