-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:hairaaan hoon main aapakee zulfon ko dekh kar Movie:Jawaab Hum Denge Singer:Anuradha Paudwal, Shabbir Kumar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:S H Bihari
श : हैराअन हूँ मैं आपकी ज़ुल्फ़ों को देखकर
इनको घटा कहूँ तो घटाओं को क्या कहूँ
अनु : तारीफ़ करना हुस्न की मर्दों की है अदा
इसको अदा कहूँ तो अदाओं को क्या कहूँ
श : हैराअन हूँ मैं ...
कितनी है ख़ुशनसीब ये बहकी हुई हवा
हाथों में जिसके रेशमी आँचल है आपका
इतना करीब आपके मैं भी न क्यों हुआ
इसको वफ़ा कहूँ तो वफ़ाओं को क्या कहूँ
अनु : तारीफ़ करना हुस्न की ...
श : हैराअन हूँ मैं ...
अनु : नग़में मुझे बहार सुनाती रही मगर
उसका मेरी जवानी पे कुछ न हुआ असर
आवाज़ जब तुम्हारी मेरे दिल में उतर गई
कोयल की मीठी मीठी सदाओं को क्या कहूँ
श : हैराअन हूँ मैं ...
अनु : तारीफ़ करना हुस्न की ...
श : रंगीनियाँ हैं गालों की जैसे चमन के फूल
अनु : जो कुछ जनाब सब है मुझे क़ुबूल है
श : बहके हुए कदम हैं तो महका हुआ बदन
तुमको फ़ज़ा कहूँ तो फ़ज़ाओं को क्या कहूँ
अनु : तारीफ़ करना हुस्न की ...
श : हैराअन हूँ मैं ...