-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
halkaa halkaa dard hai meree too too hee too
Title:halkaa halkaa dard hai meree too too hee too Movie:International Khilaadi Singer:Kumar Sanu, Alka Yagnik Music:Aadesh Srivastava Lyricist:Dev Kohli
हल्का हल्का दर्द है दर्द ये बेदर्द है
चल गया है प्यार का जादू हाँ मेरी तू तू ही तू
हल्का हल्का दर्द है दर्द ये बेदर्द है
धड़कनों पे छा गया है तू ही तू मेरा तू तू ही तू
तू ही तू
घनेरे थे जितने अंधेरों के साए
मुहब्बत के उतने दिये जगमगाए
कभी तुम थे तन्हा ये दिल से भुला दो
बेताब हूँ मैं अपना बना लो
हल्का हल्का दर्द है ...
वफ़ाओं ने तेरी स.म्भाला है मुझको
मैं अपनी आँखों में बसा लूंगा तुझको
तुम्हें चूमती हैं ये मेरी निगाहें
मुझे मिल गई हैं चाहत की राहें
हल्का हल्का दर्द है ...