halkee see qasak-masak hotee hai dil men

Title:halkee see qasak-masak hotee hai dil men Movie:Amar Deep Singer:Lata Mangeshkar, Kishore Kumar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


हल्की सी क़सक-मसक हाय-हाय क़सक-मसक
होती है दिल में
हूँ इस दिल के हाथों पर पड़ गए मुश्क़िल में हूँ हूँ

निर्लज पवन के झोँके बड़े हैं
बेशर्म मेरे पीछे पड़े हैं
सौ बार ओढ़ूँ आँचल न छोड़ूँ
फिर भी चुनर रहे ढलकी सी
हल्की सी धड़क-धड़क हाय-हाय धड़क-धड़क
होती है दिल में ...

बस चले आए चाहो जो हो जाए
लम्बी उमर इक पल की सी
हल्की सी अटक-सटक हाय-हाय अटक-सटक
होती है दिल में ...

मैं गिर न जाऊँ मुझको सम्भालो
आँखों में रख लो दिल में छुपा लो
छाई है ऐसी मस्ती ये कैसी
रहती है बस जो पलक सी
हल्की सी लटक-मटक हाय-हाय लटक-मटक
होती है दिल में ...