-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:ham aankh-micholee khelenge Movie:Khandan Singer:Noorjahan Music:Ghulam Haider Lyricist:D N Madhok
हम खेलेंगे
हम खेलेंगे आँख-मिचोली
हाँ
हम खेलेंगे
हाँ
हम खेलेंगे
आँख-मिचोली खेलेंगे
हम आँख-मिचोली खेलेंगे
शोख़ सितारों से हिल-मिल कर
हाँ
हम खेलेंगे
हाँ
हम खेलेंगे
आँख-मिचोली खेलेंगे
हम आँख-मिचोली खेलेंगे
( तुम चाँद के घेर में छिपना
मैं याद में उनकी छिप जाऊँ ) -२
ढूँढें से हाथ न आऊँ मैं
थक जाये तारों की टोली -२
हाँ
हम खेलेंगे
हाँ
हम खेलेंगे
आँख-मिचोली खेलेंगे
हम आँख-मिचोली खेलेंगे
शोख़ सितारों से हिल-मिल कर
हाँ
हम खेलेंगे
हाँ
हम खेलेंगे
आँख-मिचोली खेलेंगे
हम आँख-मिचोली खेलेंगे
उस चाँद पे क्या इतराते हो -२
जो मीठा बोल न बोल सके -२
तुम टूट-टूट के आ जाओ -२
सुन लो जो उनकी बोली
हाँ सुन लो जो उनकी बोली
हाँ
हम खेलेंगे
हाँ
हम खेलेंगे
आँख-मिचोली खेलेंगे
हम आँख-मिचोली खेलेंगे
शोख़ सितारों से हिल-मिल कर
हाँ
हम खेलेंगे
हाँ
हम खेलेंगे
आँख-मिचोली खेलेंगे
हम आँख-मिचोली खेलेंगे