ham aap ke, aap ke hain kaun

Title:ham aap ke, aap ke hain kaun Movie:Ham Aapke Hain Kaun Singer:Lata Mangeshkar, S P Balasubramaniam Music:Ram Laxman Lyricist:Dev Kohli

English Text
देवलिपि


हम आप के हैं कौन
बेचैन है, मेरी नज़र
है प्यार का कैसा असर
न चुप रहो, इतना कहो
हम आप के, आप के हैं कैन ...

ख़ुद को सनम, रोका बड़ा
आखिर मुझे कहना पड़ा
ख़्वाबों में तुम आते हो क्यों
हम आप के, आप के हैं कौन ...

बेचैन है, मेरी नज़र
है प्यार का कैसा असर
हैं होश गुम, पूछो न तुम
हम आप के, आप के हैं कैन ...

कैसे कहूँ दिल की लगी
चेहरा मेरा, पढ़ लो कभी
ये शरम की, सुर्खी कहे
हम आप के, आप के हैं कौन ...