ham bahanon ke lie, mere bhaiyaa, aataa hai ek din

Title:ham bahanon ke lie, mere bhaiyaa, aataa hai ek din Movie:Anjaana Singer:Lata Mangeshkar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


हम बहनों के लिए मेरे भैया
आता है एक दिन साल में -२
आज के दिन मैं जहाँ भी रहूँ
चले आना वहाँ हर हाल में -२
हम बहनों के लिए मेरे भैया
आता है एक दिन साल में -२

(कितने दिन और कितनी रैनें
इस आँगन में रहना है मैंने) -२
परदेसी होती हैं बहनें
बाबुल जाने भेज दे मेरी
डोली कब ससुराल में
चले आना वहाँ हर हाल में

हम बहनों के लिए मेरे भैया
आता है एक दिन साल में -२
आज के दिन मैं जहाँ भी रहूँ
चले आना वहाँ हर हाल में -२