ham bhee hain josh men saaeelaaro saaeelaare

Title:ham bhee hain josh men saaeelaaro saaeelaare Movie:Josh Singer:Mano, Suresh Peters Music:Anu Malik Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


हम भी हैं जोश में
बातें कर होश में
यूं न आँखें दिखा
साईलारो साईलारे
क्या बोला फिर बोल रे
हम भी हैं ...

देखें है तेरे जैसे तेरा इरादा क्या है बता
जा रे यहां ना आ रे न हमसे करना कोई ख़ता
तू कौन रे चल दूर जा बातें न कर यूं ना डरा
सुन बेख़बर जो दम है अगर
आजा रू-ब-रू करें जंग शुरू
समझा है तू क्या
साईलारो साईलारे ...

यय्या यय्या यय्या रे यय्या यय्या रे यय्या रे
बचके ज़रा सा बचके तू रहना हमसे प्यारे यहां
हटके ज़रा सा हटके है डरता हमसे सारा जहां
न यूं शोर कर है लड़ना अगर
तो मैदां में आ न सर को छुपा
ख़बरदार हूं मैं तैयार हूं
औक़ात क्या तेरी जात क्या
ये तो मुझको बता
साईलारो साईलारे ...