ham bhool gaye hain rakh ke kaheen

Title:ham bhool gaye hain rakh ke kaheen Movie:Aks Singer:Hariharan, Chitra Music:R D Burman Lyricist:Anu Malik

English Text
देवलिपि


हम भूल गये हैं रख के कहीं
वो चेएज जिसे दिल कह्ते थे
वो चेएज जिसे दिल कह्ते हैं ||स्थायेए||

उम्मेएद भेए अज्नबेए लग्तेए है
और दर्द पराया लग्ता है
आईने में जिस्को देखा था
बिछ्ड़ा हुआ साया लग्ता है ||१||

हम भोओल गये हैं रख के कहेएं ....

ना जाने कहां छोड़ आये हैं
वो शकःस जिसे हम जान्ते थे
आहट भेए सुनाई देतेए नहेएं
पर्छैइं से हम पह्चानते थे ||२||

हम भोओल गये हैं रख के कहेएं ....