ham bolegaa to bologe ke bolataa hai

Title:ham bolegaa to bologe ke bolataa hai Movie:Kasauti Singer:Kishore Kumar Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Verma Malik

English Text
देवलिपि


हम बोलेगा तो बोलोगे के बोलता है -२

एक मेमसाब है साथ में साब भी है
मेमसाब सुन्दर-सुन्दर है साब भी खूबसूरत है
दोनों पास-पास हैं बातें खास-खास हैं
दुनिया चाहे कुछ भी बोले बोले
दुनिया चाहे कुछ भी बोले
हम कुछ नहीं बोलेगा
हम बोलेगा तो ...

हमरा एक पड़ोसी है नाम जिसका जोशी है -२
वो पास हमरे आता है और हमको ये समझाता है
जब दो जवाँ दिल मिल जाएँगे तब कुछ ना कुछ तो होगा
दो से चार हो सकते हैं आठ से साठ हो सकते हैं
जो करता है सो पाता है अरे अपने बाप का क्या जाता है
जोशी पड़ोसी कुछ भी बोले बोले
जोशी पड़ोसी कुछ भी बोले
हम कुछ नहीं बोलेगा
हम बोलेगा तो ...

मेरी बुढ़िया नानी थी लेकिन बड़ी सयानी थी
गोदी में मुझे बिठाती थी और सच्ची बात सुनाती थी
जब साल सतरवां लागेगा दिल धड़क-धड़क तो करेगा
किसी सुंदरी से नैनवा मिलेगा तो दिल खुसुर-फुसुर भी करेगा
जब आग से घी मिलेगा फिर घी भी तो पिघलेगा
न आग से न घी से हमको क्या किसी से
नानी चाहे कुछ भी बोले
हम कुछ नहीं बोलेगा
हम बोलेगा तो ...