ham chal rahe the, vo chal rahe the

Title:ham chal rahe the, vo chal rahe the Movie:Duniya Na Maane/ The Unexpected Singer:Lata Mangeshkar, Mukesh Music:Madan Mohan Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


हम चल रहे थे, वो चल रहे थे
मगर दुनियावालों के दिल जल रहे थे
हम चल रहे थे, वो चल रहे थे
मगर दुनियावालों के दिल जल रहे थे
हम चल रहे थे

वोही है फिज़ायें वोही है हवायें
मगर प्यार कि अब नही वो अदायें
वोही है फिज़ायें वोही हैहवायें
मगर प्यार कि अब नहि वो अदायें
बुलायें हम उनको, मगर वो न आयें
हम चल रहे थे, वो चल रहे थे
मगर दुनियावालों के दिल जल रहे थे
हम चल रहे थे

उन्हें भुलकर भी, भुला ना सकूंगा
जो दिल में लगी है बुझा ना सकूंगा
उन्हें भुलकर भी, भुला ना सकूंगा
जो दिल में लगी है बुझा ना सकूंगा
मैं सपनों की दुनिया सजा ना सकूंगा
हम चल रहे थे, वो चल रहे थे
मगर दुनियावालों के दिल जल रहे थे
हम चल रहे थे