ham chale watan kee or

Title:ham chale watan kee or Movie:Kashinath Singer:Asit Baran Music:Pankaj Mullick Lyricist:Pt. Bhushan

English Text
देवलिपि


हम चले वतन की ओर -२
खींच रहा है
खींच रहा है कोई हमको
डाल के प्रेम की डोर
हम चले वतन की ओर
हम

( फूल खिले हैं नये-नये
और नई कोंपलें आईं ) -२
मस्त हवायें चलीं
डालियाँ झूम-झूउम लहराईं
नाच रहा है
नाच रहा है ताल-ताल पर
मस्ताना मन मोर
हम चले वतन की ओर -२

आज किसी की पूरी होगी
हँसेंगे आज किसी के नैना
रस टपकायेंगे कांओं में
किसी के मनुहर मीठे बैना
आज किसी के सुख सुहाग का -२
रहेगा ओर न छोर
हम चले वतन की
चले वतन की चले वतन की ओर
हम चले वतन की ओर