-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ham dil de chuke hain sanam
Title:ham dil de chuke hain sanam Movie:Hum Dil De Chuke Sanam Singer:Kavita Krishnamurthy, Mohammed Salamat Music:Ismail Darbar Lyricist:Mehboob
क: हम दिल दे चुके सनम
तेरे हो गये हैं हम
तेरी कसम
ओ हो हो ...
ओ~ ओ~ ओओ~
मु: उँह उँह दुनिया करे सितम
तुझपे मिटेंगे हम
तेरी कसम
क: ओ~ ओ~ हम दिल दे चुके सनम
तेरे हो गये हैं हम
तेरी कसम
मु: उम्मीदें तुम्हीं से हैं मेरे सनम
थामा है तुम्हारा ही ये दामन
क: भूलेंगे कभी न अब तुम्हें हम
ओ~ हम दिल दे चुके सनम ...
ए~ अ~ अ~ अ~
क: तेरी यादों के साये में गुज़रेगी ये ज़िंदगी
उस खुदा के बाद तो पूजा होगी बस तेरी
मु: चाहे जो माँग लो सब तुम्हारा है
ओ~ हम दिल दे चुके सनम ...
क: ओ~ हम दिल दे चुके सनम ...