-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ham dil kaa kanval denge jisako
Title:ham dil kaa kanval denge jisako Movie:Zindagi Singer:Lata Mangeshkar Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Shailendra Singh
हम दिल का कँवल देंगे जिसको होगा कोई एक हज़ारों में
सागर में कहीं ज्यों इक मोती जैसे चंदा कई सितारों में
ये रूप-रंग की फुलवारी उसके लिए ही ये फूल खिले
सब कुछ देना है सौंप उसे जिस दिन जिस पल वो आन मिले
बागों में उसी के चर्चे हैं है उसकी बात बहारों में
किसने दिल जीता ताक़त से चाहत कब आग से डरती है
नादान शिकारी क्या जाने हिरनी किस राग पे मरती है
तलवार का ज़ोर नहीं चलता हो जाती है बात इशारों में