ham dil ko dil hamako samajhaaye

Title:ham dil ko dil hamako samajhaaye Movie:Arabian Nights Singer:Kanan Devi Music:Kamal Dasgupta Lyricist:Fayyaz Hashmi

English Text
देवलिपि


हम दिल को दिल हमको समझाये -२
ना हाँसी ना रोना ना हाय

एक पल भी ख़ुश रहने नहीं पाये -२
मुँह ढक के क़िस्मत से शर्माये
हम अपनी क़िस्मत से शर्माये हाये

सीनें उम्मिदें मरती जायें -२
हम ऐसे जीने से बाज़ आये
हम ऐसे जीने से बाज़ आये हाये

मैं देखूँ खुद अपनी बरबादी -२
मेरे आगे मेरी दुनिया लुट जाये
मेरे आगे मेरी दुनिया लुट जाये हाय