-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ham gareebon kaa bhee pooraa kabhee aramaan kar de
Title:ham gareebon kaa bhee pooraa kabhee aramaan kar de Movie:Shama Singer:Suraiyya Music:Ghulam Haider Lyricist:Shams Lakhnavi
हम ग़रीबों का भी पूरा कभी अर्माँ कर दे
अपनी रहमत का ज़रा हम पे अहसाँ कर दे
हम ग़रीबों का भी पूरा कभी अर्माँ कर दे
वो सलामत रहे, फूले फले, परवान चढ़े
उन के हाथों से मेरी मौत का समाँ कर दे
हम ग़रीबों का भी पूरा कभी अर्माँ कर दे
मौत को काम से मतलब है उसे नाम से क्या
जिस्म उस का रहे, क़ुरबान मेरी जाँ कर दे
हम ग़रीबों का भी पूरा कभी अर्माँ कर दे