-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:ham hain is pal yahaan Movie:Kisna The Warrior Poet Singer:Udit Narayan, Madhushree Music:A R Rahman Lyricist:Javed Akhtar
उ : हम हैं इस पल यहाँ, जाने हों कल कहाँ
हम मिलें ना मिलें, हम रहें ना रहें
रहेगी सदा यहाँ, प्यार की ये दास्ताँ
सुनेंगे सदा जिसे, ये ज़मीं आसमाँ
म : हम हैं इस पल यहाँ, जाने हों कल कहाँ
हम मिलें ना मिलें, हम रहें ना रहें
रहेगी सदा यहाँ, प्यार की ये दास्ताँ
सुनेंगे सदा जिसे, ये ज़मीं आसमाँ
उ : रंग ढल जाते हैं, दिन बदल जाते हैं
रातें सो जाति हैं, राहें खो जाति हैं
प्यार खोता नहीं, प्यार सोता नहीं
प्यार ढलता नहीं, हाँ बदलता नहीं
म : हम हैं इस पल यहाँ, जाने हों कल कहाँ
हम मिलें ना मिलें, हम रहें ना रहें
रहेगी सदा यहाँ, प्यार की ये दास्ताँ
सुनेंगे सदा जिसे, ये ज़मीं आसमाँ
हम जहाँ आये हैं, ंएहरबाँ साये हैं
हम यहाँ ख़ाबों के, कारवाँ लाये हैं
धड़कने हैं जवाँ, गा रहा है समाँ
पिघली-पिघली सी हैं, महकी तनहाइयाँ
म : हम हैं इस पल यहाँ, जाने हों कल कहाँ
उ : हम मिलें ना मिलें
दो : हम रहें ना रहें
रहेगी सदा यहाँ, प्यार की ये दास्ताँ
सुनेंगे सदा जिसे, ये ज़मीं आसमाँ