ham hain nashe men

Title:ham hain nashe men Movie:Sehra Singer:Chorus, Asha Bhonsle Music:Ramlal Lyricist:Hasrat Jaipuri

English Text
देवलिपि


हम हैं नशे में तुम हो नशे में
आँखें मिलीं हैं उसी का नशा है
हम हैं नशे में ...

कल रात देखा था अलबेला सपना
मन चाहे बालम को पाया था अपना
फिर मैं न सोयी
सपनों में खोयी
आहें भरीं हैं उसी का नशा है
हम हैं नशे में ...

नशा प्यार का है उमर भर रहेगा
उल्फ़त के मौजों में ये दिल बहेगा
मैं बन के नदिया
लहरा रही हूँ
लहरें उठीं हैं उसी का नशा है
हम हैं नशे में ...