-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:ham hain tere tum ho mere chal pyaar karenge Movie:Watan Ke Rakhwaale Singer:Kavita Krishnamurthy, Mohammed Aziz, Munna Aziz Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Majrooh Sultanpuri
( हम हैं तेरे तुम हो मेरे चल प्यार करेंगे
तेरे मेरे मेरे तेरे बीच में कौन आएगा ) -२
आएगा नहीं तो जग नहीं पाएगा
ऐसे हैं हम इक दिल ऐसे हैं हम इक जां
आए तेरे तेरे बीच में कौन आएगा
ज़ालिम अगर ज़माना है तो ग़म क्या
अपना मिलन है जनम से जनम का
इन बाहों के बीच में आ कर तो देखे
ऐसा फंसेगा कि राह नहीं पाएगा
तेरे मेरे बीच में ...
पत्नी के अंग से पति को उठाने
कौन आएगा अपनी शामत बुलाने
ऐसी पड़ेगी कि घर का भी रास्ता
रह रह कर सोचेगा याद नहीं आएगा
तेरे मेरे बीच में ...
बलखा के नीचे है घूँघट की रानी -२
लहरा के ढपली बजाए जवानी
( देखे कोई क्या करेगा वो अपना
जल जल के देखेगा और चला जाएगा ) -२
तेरे मेरे बीच में ...