ham hain yahaan qisamat kaa likhaa ho kar rahegaa

Title:ham hain yahaan qisamat kaa likhaa ho kar rahegaa Movie:Sagai Singer:Lata Mangeshkar, Chorus Music:C Ramchandra Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


ल : हम हैं यहाँ, दिल साजन के पास है
आँखों में डोल रही मिलने की आस है

आँखों से जो भी आँसू बहेगा, यही कहेगा
क़िसमत का लिखा हो कर रहेगा -२

को : आँखों से जो भी आँसू बहेगा, यही कहेगा
क़िसमत का लिखा हो कर रहेगा -२

ल : ( कहते हैं तुझसे ये बुलबुल के नाले
ओ सैयाद चाहे जितना सता ले ) -२
तेरे सितम दिल हँस के सहेगा, और ये कहेगा

को : क़िसमत का लिखा हो कर रहेगा -२
आँखों से जो भी आँसू बहेगा, यही कहेगा
क़िसमत का लिखा हो कर रहेगा -२

ल : ( आज़ादियाँ मेरी लेनी है ले ले
क़ैद-ए-ग़ुलामी देनी है दे दे ) -२
जिसका है ये दिल उसका रहेगा, तुझसे कहेगा

को : क़िसमत का लिखा हो कर रहेगा -२
आँखों से जो भी आँसू बहेगा, यही कहेगा
क़िसमत का लिखा हो कर रहेगा -२