ham jaan lutaa denge apanee saajan kee jaan

Title:ham jaan lutaa denge apanee saajan kee jaan Movie:Naache Naagin Baaje Been Singer:Lata Mangeshkar Music:Chitragupt Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


हम जान लुटा देंगे अपनी साजन की जान से पहले -२
ओ नाग तुझे डसना होगा मुझको महमान से पहले
हम जान लुटा देंगे ...

हाथों में लगी है मेहंदी इसमें न ज़हर भर देना
कहती है नवेली दुल्हन दुल्हन का सुहाग न लेना
घूँघट मेरा क्यों खोल रहा मेरे अरमान से पहले
हम जान लुटा देंगे ...

जिस राह पे चलता है तू अब इसको बदलना होगा
रुक जा रे नहीं तो तुझको मेरी जान पे चलना होगा
मेरे प्यार से जो उलझना चाहे उलझे मेरी आन से पहले
हम जान लुटा देंगे ...

मैं हार नहीं मानूँगी सुनकर फुँकार तिहारी
तू भी दुश्मन बन जा रे दुश्मन ये दुनिया सारी
दुनिया की तरह ले ले बदला तू भी अपमान से पहले
हम जान लुटा देंगे ...