-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ham jo rang men aa gae
Title:ham jo rang men aa gae Movie:Censor Singer:Kumar Sanu, Chorus Music:Jatin, Lalit Lyricist:Vinu Mahendra
ओ ओ
हम जो रंग में आ गए
आप भी हमको भा गए
क्या मस्ती है और सस्ती है
पिरो लो इन मनकों में मन के तार
हम जो रंग में ...
खरी बात बोलूं ना बोलूं खोटी
छोटी सी ये दुनिया अब और भी छोटी
मेरा जो कहना है अगर तुम मानो तो
ज़रा सा समझो तो ज़रा सा मानो तो
एक ही घर है ये सारा संसार
हम जो रंग में ...
सात सुरों का संगम ही तो सरगम है
ऐ बात नहीं बनती है गर एक भी कम है
मिला लो दिल दिल से मैं कहता महफ़िल से
राह में साथी हो वास्ता क्या मंज़िल से
प्यार में बस हो जाओ हद से पार
हम जो रंग में ...