ham judaa ho gae raaste kho gae

Title:ham judaa ho gae raaste kho gae Movie:Gadar - Ek Prem Katha Singer:Udit Narayan, Preeti Uttam, Rakesh P. Music:Uttam Singh Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


हम जुदा हो गए रास्ते खो गए
मगर हम मिलेंगे ये याद रखना मेरी राह तकना
हम जुदा हो गए ...

कागज़ हो तो फाड़ दूँ धागा हो तो काट दूँ
दुनिया हो तो छोड़ दूँ वादा कैसे तोड़ दूँ
इस वादे पे मुझको अब जीना अब मरना सजना
हम जुदा हो गए ...

ऐ हवा तू ही जा जा के उनको सुना हाल मेरा है क्या
ऐसे जी रही हूँ मैं जैसे मर रही हूँ मैं
नाम तेरा रात दिन याद कर रही हूँ मैं
लोगों ने तोड़ा है हर सपना मेरे दिल का
हम जुदा हो गए ...