-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ham maze door se jalawon ke liye jaate hain
Title:ham maze door se jalawon ke liye jaate hain Movie:Best Of Ghulam Ali (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:unknown Lyricist:unknown
हम मज़े दूर से जलवों के लिये जाते हैं
ये वो प्याले हैं जो आँखों से पिये जाते हैं
तुम मेरी अर्ज़-ए-तमन्न पे ख़फ़ा होते हो
इन ख़ताओं पे तो इनाम दिये जाते हैं
फ़स्ल-ए-गुल आयी नशेमन से ख़बरदार रहो
इसी मौसम में तो बरबाद किये जाते हैं