ham naujavaan hain is duniyaa kee jaan hain

Title:ham naujavaan hain is duniyaa kee jaan hain Movie:Pyaar Mein Kabhi Kabhi Singer:Vishal, Manohar, Suraj Music:Vishal, Shiraz, Samrat Lyricist:Vishal, Raj Kaushal

English Text
देवलिपि


हम नौजवान हैं इस दुनिया की जान हैं
मानो या ना मानो तुम आज की हम पहचान हैं

जो भी करना हो वो कर दिखाएंगे
जाना हो जहां वहीं हम जाएंगे
छीन के तारों को धरती पे लाएंगे
नाम अपना इतिहास में हम कर जाएंगे हो
हम नौजवान ...

रोकना चाहो तो भी रोक न पाओगे
मेरे जोर के आगे तुम झुक जाओगे
इक दिन मेरे सामने तुम भी आओगे
जोश में मेरे होश को भी तुम पाओगे हो

जवानी कौन है हम हैं
दिल्लगी कौन है हम हैं
दोस्ती कौन है हम हैं
ज़िंदगी कौन है हम हैं