ham pe ilzaam ye kyoon hai ki mohabbat kee hai

Title:ham pe ilzaam ye kyoon hai ki mohabbat kee hai Movie:Kahin Din Kahin Raat Singer:Asha Bhonsle, Mahendra Kapoor Music:O P Nayyar Lyricist:S H Bihari

English Text
देवलिपि


( हम पे इल्ज़ाम ये क्यूँ है
कि मोहब्बत की है ) -२
हमने तो आपको पूजा है
इबादत की है
हम पे इल्ज़ाम ये क्यूँ है
कि मोहब्बत की है

( हमने कब आपसे माँगा है
वफ़ाओं का सिला ) -२
( कब सुना आपने हमसे कोई
शिक़वा या गिला ) -२
( हमने कब दिल के तड़पने की
शिक़ायत की है ) -२

हमने तो आपको पूजा है
इबादत की है

( ग़म नहीं इसका अगर आप
हमारे ना हुये ) -२
( ग़म तो ये है के तुम्हारे भी
तुम्हारे न हुये ) -२
( आपने जिनके लिये आज ये
हालत की है ) -२

हमने तो आपको पूजा है
इबादत की है
हम पे इल्ज़ाम ये क्यूँ है
कि मोहब्बत की है