ham premee prem karanaa jaanen

Title:ham premee prem karanaa jaanen Movie:Parwarish Singer:Mohammad Rafi, Kishore Kumar, Shailendra Singh Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


हम प्रेमी प्रेम करना जानें
कहें न दिल की बात सदा चुप रहना जानें
हम प्रेमी प्रेम करना जानें
प्यार के दुश्मन को हज़ारों में पहचानें
हम प्रेमी ...

अपनों से जब ठेस कोई लग जाती है
हिम्मत अपनी और भी बढ़ जाती है
ये मत भूलो ऐसे ही दीवानों के
पैरों में ज़ंजीर भी पड़ जाती है
दीवाने ज़ंजीर से क्या डरना जानें
हम प्रेमी ...

मुजरिम को परदा छुपा ना पाएगा
चिंगारी के खेल में जल जाएगा
जलने वाला आग भी लगा सकता है
ये तो उसका वार ही बतलाएगा
हम तो जिसका वार उसी पर धरना जानें
हम प्रेमी ...

आपस में टकराना कैसा गाओ मिलकर साथ मेरे
मेरे लिए तो हो तुम दोनों जैसे ये दो हाथ मेरे
आपके क़दमों के जैसा दुनिया में कहाँ आराम कोई
आपकी छाया है हम पे तो कर जाएँगे काम कोई
हम मतवाले प्यार में जीना-मरना जानें
हम प्रेमी ...