ham pyaar karate hain sanam ikaraar karate hai

Title:ham pyaar karate hain sanam ikaraar karate hai Movie:Pyaasi Mamtaa Singer:Anuradha Paudwal Music:Surinder Kohli Lyricist:R V Singh

English Text
देवलिपि


हम प्यार करते हैं सनम इकरार करते है
अब मान भी जाओ हम तुम पे मरते हैं
हम प्यार करते हैं ...

तुम दिल की तमन्ना अरमान कहां हासिल हो
अब अपनी खुशी ग़म में हर हाल में शामिल हो
हम एक इशारे पर जां निसार करते हैं
हम प्यार करते हैं ...

डर हमने ज़माने का सीखा ही नहीं जानां
बस तेरी इबादत की और तुझको ख़ुदा माना
यह हज़ारों में स्वीकार करते हैं
हम प्यार करते हैं ...

चाहत को हमारी तुम एक बार समझ लेते
क़दमों में तुम्हारी हम ये जान भी दे देते
हम प्यार तुम्हें बेहद सरकार करते हैं
हम प्यार करते हैं ...